साधनहीन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के बीच पहुंचकर…- भारत संपर्क

0
साधनहीन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के बीच पहुंचकर…- भारत संपर्क

विश्वाधारम सामाजिक संस्था बिलासपुर को दूसरे शब्दों में गरीबों का मसीहा कहे तोअतिश्योक्ति नहीं होगी, विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर गरीबों के लिए वस्त्र,पढ़ाई के लिए किताब-कॉपी भोजन,शिक्षा-दीक्षा यहां तक रक्तदान न जाने कितने नि:स्वार्थ सेवा कर समाज में अपनीअप्रतिम छाप छोड़ रखी है, दीपावली होली जैसे महान पर्व में विश्वाधारम संस्था सुदूर ग्राम बीहड़ एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों के चेहरे में खुशियां लाते हैं।इसी तारतम्य में आज होली के पावन बेला पर पाली से सुदूर वनाच्छादित व पहाड़ी क्षेत्र सोनईपुर एवं ग्राम रंगोले पाली पहुंचकर करीब लगभग 400 बच्चों को रंग-गुलाल पिचकारी खिलौने मोहरी(एक प्रकार का बाजा)व मिठाई वितरित किए।ग्रामीण बच्चे होली जैसे पर्व को विशेष तरीके से मनाते हैं।आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण बच्चों का होली फीका ना पड़े इस बात का ध्यान उक्त संस्था ने रखा,और पर्याप्त मात्रा में होली त्योहार अपने अनुकूल कर खुशियां लाने वाले सामाग्री बच्चों तक पहुंचाया गया।

इससे पहले अभ्यागत अतिथिश्री चंद्रकांत साहू संस्थापक सामाजिक संस्था विश्वाधारम,श्रीमती रंजीता साहू सदस्य तथा श्री जितेंद्र साहू सदस्य का बच्चों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।ग्राम पहुंचने पर स्वागत किया गया।श्री चंद्रकांत साहू संस्थापक विश्वाधारम ने बच्चों को बुराई त्याग कर प्रेम स्नेह से रहने,भाईचारा अपनाने दूसरों के दुख दर्द में शामिल होने, व्यसन से दूर रहने पढ़ाई-लिखाई कर भारत माता के सच्चे सपूत बनने के लिए प्रेरित किया।जितेंद्र साहू ने स्वच्छ विचार अपनाने प्राकृतिक रंग से होली खेलने तथा सौम्य रंजीता ने देश सेवा कर नाम कमाने की बात बच्चों से कही। सब बच्चों को सामाग्री प्रदान करने के साथ ही खुशियों से लथपथ बच्चों ने विश्वाधारम संस्था को थेंक्स कहा।उपस्थित माताओं,पालकों ने प्रतीकात्मक रूप से एक दूसरे के भाल पर गुलाल लगाकर स्नेहिल वातावरण निर्मित किया।उक्त क्षण के गवाह बने पालक,माताएं,मोहन सिंह आयम,वीरेंद्र जगत,सुनील जायसवाल मधुलता जायसवाल,संतोषी पैकरा, राजमती,सुशीला महंत,ओम प्रकाश,चंद्रमती,लता महन्त,पूरन दास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UAE में भारतीयों के लिए शुरू हुई ये खास सुविधा, अब घर बैठे कर सकेंगे ये काम – भारत संपर्क|   सट्टा-पट्टी पर रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई, एक महिला समेत चार सटोरिए पकड़ाये, नगदी जुआ… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Khatu Shyam Ji Birthday 2025 Wishes in Hindi: खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर…| T20 में टेस्ट जैसी बैटिंग कर बाबर आजम बने नंबर-1, टूट गया रोहित शर्मा का वर… – भारत संपर्क| IBPS SO Mains Exam 2025: बैंक एसओ मेन्स एग्जाम कितने नंबरों का होगा? जानें क्या…