हसदेव एक्सप्रेस में मोबाइल छिनने वाला पकड़ाया- भारत संपर्क

0

हसदेव एक्सप्रेस में मोबाइल छिनने वाला पकड़ाया

कोरबा। रायपुर से कोरबा के बीच चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस में मोबाइल छीनने की घटना सामने आई थी। मामले में रेलवे की टीम ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। विगत 20 अगस्त को गाडी संख्या 18249 (हसदेव एक्सप्रेस) से बिलासपुर से अकलतरा तक यात्रा के दौरान चुचहियापारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रेन की धीमीगति का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ पर डंडे से मारकर यात्री मोबाइल गिरा दिया। जिसके बाद मोबाइल लेकर भाग गया। इस सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता द्वारा स्थानीय पुलिस थाना तोरवा में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दी गई। जिस पर तोरवा पुलिस थाना द्वारा अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेल सुरक्षा बल, सीआईबी टीम, बिलासपुर मंडल, रेल सुरक्षा बल, टास्क टीम की संयुक्त टीम गठित कर उक्त घटना के डिटेक्शन के प्रयास के क्रम में मुखबिर से सूचना जुटाई। सूचना पर उक्त घटना कारित करने वाले आरोपी प्रवीण यादव उफऱ् नानचा वल्द बरातू यादव 19 वर्ष निवासी शांति विहार थाना सिरगिट्टी बिलासपुर को घटनास्थल के पास ही रेलवे एरिया से पकड़ा गया। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उससे उक्त घटना में छीनी गई मोबाइल कीमत करीबन 34 हजार को बरामद किया गया। इसकी सूचना तत्काल लोकल थाना प्रभारी तोरवा को दी गई तथा आरोपी को रेल सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा बरामद मोबाइल के साथ तोरवा पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क