टॉवर में लगे 4जी उपकरण पार- भारत संपर्क
टॉवर में लगे 4जी उपकरण पार
कोरबा। बीएसएनएल टॉवर में लगे 4जी उपकरण की चोरों ने चोरी कर ली। चोरी हुए उपकरणों की कीमत लगभग एक लाख 92 हजार रुपए बताई जा रही है। एसडीओ ने इसकी रिपोर्ट रजगामार चौकी में दर्ज कराई है। ग्राम कोरकोमा में भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से कोरकोमा में ग्रामीणों को नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टॉवर लगाया गया है। इस टॉवर 4जी उपकरण लगाया गया था। इजिसे चोरों ने चोरी कर ली। इसके बाद क्षेत्र इंटरनेट की सेवा बाधित हो गई। इसकी सूचना जब विभाग को दी गई। तब इसकी जानकारी हुई।