वैकल्पिक सडक़ में उड़ रही धूल से आवागमन मुश्किल- भारत संपर्क

0

वैकल्पिक सडक़ में उड़ रही धूल से आवागमन मुश्किल

कोरबा। सर्वमंगला मंदिर के पीछे नई रेलवे लाइन के लिए अंडरपास और एप्रोच रोड निर्माण के लिए बनाई गई वैकल्पिक मार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। भारी वाहनों के दबाव की वजह से सर्वमंगला उद्यान मार्ग से लेकर मंदिर तक की सडक़ बदहाल हो गई है। सडक़ पर धूल की मोटी परत जम गई हैं। धूल की परत इतनी अधिक हो गई कि दोपहिया वाहनों के पहिए फंस रहे हैं। वाहनों के चलने से धूल के गुबार उड़ रहे हैं। सामने से कुछ नजर नहीं आती है। दूसरी तरफ रेलवे फाटक नहर मार्ग पर वन-वे रास्ता है। इसी मार्ग पर एक तरफ भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग हो रही है। इसी रास्ते से भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा मंदिर के पीछे वैकल्पिक मार्ग पर ढलान की अत्यंत जर्जर हो चुकी है। ऐसे में वाहनों के हिचकोले खा रहे हैं। धूल के गुबार से आंखों में धूल के कण घुस रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क