लैब से जांच रिपोर्ट आने में देरी, ढाई से तीन माह बाद भी…- भारत संपर्क

0

लैब से जांच रिपोर्ट आने में देरी, ढाई से तीन माह बाद भी अधिकांश सैंपल की नहीं आई रिपोर्ट

कोरबा। खाद्य एवं औषधि विभाग ने अगस्त माह में अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक मिठाई, सूजी, खोवा सहित अन्य खाद्य सामाग्रियों के सैंपल लिए थे। लेकिन लगभग ढाई से तीन माह बाद भी अधिकांश सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। अब विभाग ने दीपावली से पहले मिलावटी और कलातीत सामाग्रियों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए फिर जांच कर सैंपल लेने के काम शुरू कर दिया है। खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से जुलाई में कुछ दुकानों में दबिश देकर पनीर और खोवा का सैंपल लिए गया था। एक दुकान से लगभग दो क्विंटल खोवा में मिलावट के संदेह पर सीज किया गया था। इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है। वहीं अगस्त माह में बने खाबो अउ बने रहिबो के अंतर्गत अभियान चलाकर लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों में दबिश देकर खाद्य सामाग्रियों के सैंपल लिए गए थे। इसकी सैंपल जांच के लिए रायपुर मुख्यालय भेजा गया था। लेकिन खोवा के साथ ही जुलाई और अगस्त माह में लिए गए अधिकांश खाद्य सामाग्रियों के सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। विभाग को रिपोर्ट का इंतजार है। सामाग्रियों में मिलावटी की पुष्टि होने पर संबंधित क्षेत्र के एडीएम कोर्ट में केस लगाया जाएगा। त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है। लोग दशहरा के बाद दीपावली पर्व को खास बनाने तैयारी में जुट गए हैं। जिससे बाजारों में रौनक आ गई है। जहां बाजार जेवर, कपड़े व सजावटी सामानों से सज गई है, वहीं खाद्य पदार्थ की बिक्री ने भी रफ्तार पकड़ ली है। त्योहारी सीजन के आते ही कई दुकानदार मिलावटी सामान को खपाने की तैयारी में जुट जाते हैं, इसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है। इसकी रोकथाम के लिए खाद्य व सुरक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाया जाता है। दशहरा के पखवाड़े भर बाद दीपावली का पर्व है। ऐसे में मिलावटी सामान की बिक्री न हो, इसके लिए खाद्य व सुरक्षा विभाग ने एक बार फिर अभियान छेड़ दिया है। मगर जांच रिपोर्ट आने में देरी हो रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, VIDEO देख भावुक…| Raigarh: आर .एल. हॉस्पिटल में 5 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…| जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता – भारत संपर्क| Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क