वाहन जांच के दौरान रोकने पर फर्जी पत्रकारों ने आरक्षक पर…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
बिलासपुर में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे अब आम लोगों की क्या कहे पुलिस पर भी हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे। एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, जहां शराब पीकर बाइक चलाने वालों की जांच चल रही थी। इसी दौरान कोतवाली थाने के पास मंगलवार की रात एक बाइक पर शराब पीकर तीन बदमाश पहुंचे ,जिन्हें रोकने पर वे पुलिस से ही उलझ गए। बाइक पर सवार शैलेश दिवाकर, संत कुमार सूर्यवंशी और राजन किशोर खांडे ने खुद को बहुत बड़ा पत्रकार बताया और उन्हें रोकने वाले आरक्षक नरेश निराला को गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने आरक्षक की पिटाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। इधर हंगामा सुनकर और भी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे जिन्होंने तीनों बदमाशों को पहले तो जमकर सबक सिखाया और फिर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 186 294 332 353 34 के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

शराब पीकर ट्रिपल सवारी करने वाले बदमाशों ने खुद को रसूखदार और ऊंची पहुंच वाला बताया। पुलिस को चकमा देने के लिए खुद को पत्रकार भी बताने लगे लेकिन हद तो तब हो गई जब इन बदमाशों ने आरक्षक पर हमला कर दिया जिससे फर्जी पत्रकार खबर बनाने की बजाय खुद ही खबर बन गए।
error: Content is protected !!