बगदेवा भूमिगत खदान में कोल स्टॉक में लगी आग के कारण दो दिन…- भारत संपर्क

0

बगदेवा भूमिगत खदान में कोल स्टॉक में लगी आग के कारण दो दिन से खदान बंद

कोरबा। एसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान के कोल स्टॉक में आग लगी हुई है। कोल स्टॉक की आग का धुंआ खदान में प्रवेश कर रहा है, जिसकी वजह से पिछले दो दिनों से खदान में कोयला उत्पादन बंद है। खदान में धुंए के प्रवेश से कार्बन मोनोआक्साइड गैस भरने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने के माकूल प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत संचालित बगदेवा भूमिगत खदान में बंकर के नीचे व्यापक पैमाने पर कोयला का स्टॉक कर रखा गया है। कोयला के अत्यधिक स्टॉक में आग लग गई है। बारिश की वजहसे कोल स्टॉक के भीतर लगे आग से धुआं उठ रहा है। बताया जाता है कि बंकर के समीप ही कोयला खदान का मुहाना है। धुआं खदान के मुहाने से भीतर प्रवेश कर रहा है। कोयले के धुंए में कार्बन मोनेआक्साइड होता है जो जहरीली होती है। ऐसे में खदान में गैस के घुसने से कर्मियों पर खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि खदान में धुआं घुसने के कारण खतरे को देखते हुए मंगलवार व बुधवार को खदान से उत्पादन कार्य बंद रखा गया। कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने ठोस प्रयास नहीं होने से लगातार आग फैलती जा रही है, जिससे कोयला जलने से कंपनी को नुकसान तो हो ही रहा है. कर्मियों की जान का भी खतरा पैदा हो गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क| सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क