‘सिंघम अगेन’ के बाद फिल्मों को लेकर अजय देवगन का प्लान क्या होगा? पता लग गया |… – भारत संपर्क

0
‘सिंघम अगेन’ के बाद फिल्मों को लेकर अजय देवगन का प्लान क्या होगा? पता लग गया |… – भारत संपर्क
'सिंघम अगेन' के बाद फिल्मों को लेकर अजय देवगन का प्लान क्या होगा? पता लग गया

अजय देवगन की इस फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट Image Credit source: Social Media

अजय देवगन के खाते में इस वक्त एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्में हैं. चार पिक्चर तो इसी साल आने वाली हैं. इसमें ‘शैतान’, ‘मैदान’, ‘सिंघम अगेम’ और ‘ओरों में कहां दम था’ शामिल है. इनकी रिलीज डेट का ऐलान भी किया जा चुका है. इन फिल्मों के अलावा वो कई फिल्मों के सीक्वल पर काम करने वाले हैं. मेकर्स को वो डेट दे चुके हैं. फिलहाल वो ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में बिजी हैं. जो अगस्त में रिलीज होनी है. हालांकि, कुछ वक्त पहले उनकी 5 साल पहले आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल का ऐलान किया गया था. अब पिक्चर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह लव रंजन की ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. भूषण कुमार की पिक्चर की कहानी जहां खत्म हुई थी. वहीं से इसके सीक्वल की कहानी शुरू होगी. पिक्चर की शूटिंग कब शुरू होगी पता लग गया है.

कब शुरू होगी पिक्चर की शूटिंग?

हाल ही में पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, अजय देवगन जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. फिलहाल एक डेट भी सामने आई है. मई के आखिर या जून की शुरुआत में वो इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. इस साल अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है. जिसकी शूटिंग अबतक पूरी नहीं हुई है. इसे अप्रैल के आखिर तक खत्म किया जाएगा. वहीं उनके खाते में ‘रेड 2’ भी है. जिसका शूट भी वो साथ-साथ कर रहे हैं. मई के आखिर तक वो दोनों पिक्चरों की शूटिंग खत्म कर फ्री हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें

रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन एक्शन और ड्रामा से कॉमेडी की तरफ जल्द ही स्विच कर लेंगे. जून के लिए वो डेट्स भी दे चुके हैं. दरअसल पिक्चर में 26 साल की आयशा खुराना (रकुल प्रीत सिंह) और आशीष (अजय देवगन) की कहानी दिखाई गई थी. जो अजय देवगन के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. अब इस कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. पहले जहां सबकुछ अजय देवगन के परिवार के एंगल से दिखाया गया था. अब दूसरे पार्ट में रकुल प्रीत सिंह की फैमिली की कहानी होगी. इस पिक्चर के अलावा अजय देवगन के पास इस वक्त ‘धमाल 4’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ समेत कई फिल्में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क