मंगला इलाके में घरों से सिलेंडर पार करने वाला गिरोह पकड़ में…- भारत संपर्क

0
मंगला इलाके में घरों से सिलेंडर पार करने वाला गिरोह पकड़ में…- भारत संपर्क




मंगला इलाके में घरों से सिलेंडर पार करने वाला गिरोह पकड़ में आया, खरीदार भी गिरफ्तार – S Bharat News























बिलासपुर में बाकायदा सिलेंडर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है जिनके द्वारा दीनदयाल कॉलोनी, मंगला में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर चिराग जैन के घर 1 जून को उनके पोर्च में रखें एचपी गैस के सिलेंडर को चुरा लिया। उसी दिन कॉलोनी के ही अन्य और दो लोगो रमन बरेठ और खेमचंद देवांगन के घरों से भी 3 सिलेंडर की चोरी हुई। इन लोगों द्वारा सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी इलाके में 10 दिन बाद फिर वही चोर सिलेंडर चोरी करने पहुंचे । इस बार चोर कॉलोनी के लोगों की नजर में आ गए और लोगों ने उन्हें पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनके पास से चार सिलेंडर जप्त किए गए हैं ।

ये लोग सिलेंडर चोरी कर उसे कबाड़ी को बेच देते थे । पुलिस ने कुदुदंड क्षेत्र में रहने वाले खरीदार को भी पकड़ लिया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कुदुदंड में रहने वाले नितेश उर्फ पिंटू मिश्रा ने अपने नाबालिक साथी के साथ सिलेंडर की चोरी की थी, जिसे उसने कुदुदंड में ही रहने वाले अनीश कश्यप को बेच दिया था पुलिस ने चोर और खरीददार दोनों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से चार नग घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया गया है। पता चला कि यह चोर उन घरों को निशाना बनाते थे जहां खुले में किचन है या फिर जो गैस सिलेंडर पोर्च में रखते हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क