*DAV में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क

0
*DAV में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क

बगीचा,जशपुर। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियाँ निरंतर ऊँचाइयों को छू रही हैं और इसका एक शानदार उदाहरण इस बार फिर देखने को मिला है। यहां के पब्लिक स्कूल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों में। विद्यालय के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणामों में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न सिर्फ स्कूल का, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। यह सफलता नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा जिला जशपुर के बच्चों ने गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जीत का परचम लहराया । जहाँ 10वी बोर्ड में विद्यालय के छात्रा अनुष्का कुजूर 90.4% के साथ प्रथम स्थान , 84% के साथ प्रांजल शर्मा द्वितीय स्थान , और 83.2% के साथ प्रथम जैन तृतीय स्थान,82.2%के साथ पलक भगत चतुर्थ स्थान,78.2%के साथ प्रिंस कुमार ठाकुर पांचवे स्थान पर रहे।

*ये हैं 12 वीं के टॉपर*

12वी बोर्ड में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी नमन जैन 90.2% के साथ प्रथम स्थान, 86% के साथ प्रांजल गुप्ता द्वितीय स्थान ,80% के साथ माही अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय से साजिद अली 79.4% के साथ प्रथम स्थान, 78.6% के साथ राशि मिश्रा द्वितीय स्थान,67.6% के साथ स्निति मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया।

*सामूहिक मेहनत का परिणाम*

प्राचार्य उदय प्रकाश पांडे ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा ” यह सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नही , बल्कि यह पूरे विद्यालय, अभिभावकों और शिक्षकों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने अभिभावकों को भी इस सफलता में भागीदारी मानते हुए उनके सहयोग और समर्थन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क| Samsung की बादशाहत खतरे में, Apple ला रहा है फोल्डेबल iPhone – भारत संपर्क