कोयला कर्मियों को सस्ती दर पर दवा दिलाने गेवरा एनसीएच में…- भारत संपर्क

0

कोयला कर्मियों को सस्ती दर पर दवा दिलाने गेवरा एनसीएच में खुलेगी अमृत फॉर्मेसी

कोरबा। कोयला कर्मचारियों को बेहतर एवं किफ़ायती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से अमृत फार्मेसी खोली जा रही है। प्रथम चरण में यह प्रायोगिक रूप से मुख्यालय बिलासपुर, गेवरा एनसीच के साथ ही केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ व बुढ़ार में प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए एसईसीएल एवं एचएलएल लाइफकेयर के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कर्मियों व उनके परिवार के लिए इलाज के अस्पताल संचालित है, पर कई दवाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से बाहर से खरीदना पड़ता है। महंगी दवा होने की वजह से कर्मियों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है, वहीं कंपनी को अधिक राशि का भुगतान करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने अमृत फार्मेसी खोलने का निर्णय लिया है और इसके लिए एचएलएल लाइफकेयर के समझौता किया है। प्रबंधन का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से सभी क्षेत्र में दुकान खोली जाएंगी। प्रबंधन का कहना है कि एसईसीएल में अमृत फार्मेसी के खुलने से चिकित्सा एवं उपचार पर होने वाले खर्चे को कम करने में मदद मिलेगी, अंदर और बाहर के रोगियों को दवाओं और प्रत्यारोपण की आसान और समय पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी और चिकित्सा प्रतिपूर्ति भी मदद मिलेगी। यहां बताना होगा कि केंद्र सरकार द्वारा आमजनों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने जनऔषधि संचालित की जा रही है। यहां आमजनों को अत्यधिक रियायत कीमत पर कैंसर व हृदय रोग जैसे गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी तर्ज पर अब एसईसीएल में भी एचएलएल लाइफकेयर अमृत फार्मेसी खोल कर दवाएं उपलब्ध कराएगा। इसका फायदा कर्मचारी व उनके परिवार को मिलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क