पीरियड्स को लेकर प्रचलित भ्रांतियों के संबंध में पामगढ़ में…- भारत संपर्क

0
पीरियड्स को लेकर प्रचलित भ्रांतियों के संबंध में पामगढ़ में…- भारत संपर्क

शासकीय हाई स्कूल मुलमुला विकासखंड -:पामगढ में बालिकाओं को मासिक धर्म से सम्बंधित जानकारी एवं उस टाइम स्वच्छता का किस तरह ध्यान रखना चाहिए इन सभी बातों के प्रति जागरूक किया गया डॉ. ज्योति सक्सेना व्याख्याता ने साथ ही विद्यालय कि वरिष्ठ व्याख्याता शैल शर्मा मैडम ने भी मासिक धर्म क्या होता है? ये वरदान है अभिशाप नही इस विषय पर अपनी बात रखी ये संकोच या शर्म की बात नही है, साथ ही अच्छा स्पर्श एवं बुरे स्पर्श के प्रति जागरूक किया डॉ. ज्योति सक्सेना व्याख्याता एवं वरिष्ठ समाज सेविका कि और से निःशुल्क सेनेटरी पेड एवं स्टेशनरी की सेवा विद्यालय की बालिकाओं को दी जाती है ,समय समय पर जागरूक किया जाता है, मासिक धर्म के टाइम किस तरह का मेडिटेशन एवं योगा करके अपने आप को तनावनमुक्त रखा जा सकता है इस विषय पर समझा गया टिप्स दिये गए साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ ही पुराने जमाने के खेल जिनको खेलने में खर्चा नही होता उन्हें सिखाया गया,25सी, डमरू, फाल पीकू कैसे करते है इस तरह की गतिविधि को बताया गया महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना एवं उनकी टीम की सचिव बिंदु सिंह की और से विद्यार्थियों को गिफ्ट 30अप्रैल को दिये जाएंगे रिजल्ट के साथ जो बच्चे साल भर गतिविधियों में भागीदारी निभाते है

विद्यालय की गतिविधियों में विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश कुमार पाण्डेय सर, श्री दिनेश कुमार बंजारे सर, श्रीमती नीरजा सिंह मैडम एवं वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शैल शर्मा मैडम का सहयोग मिलता है साथ ही समस्त शाला परिवार और उत्साहित विद्यार्थियों का जिनके उत्साह, लगन, रूचि के बिना कुछ भी गतिविधि संभव नही हो सकती. महिला जागृति समूह की अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना एवं उनकी ऊर्जाबान सचिव बिंदु सिंह की और से विभिन्न विद्यालय में समर केम्प में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जगह -जगह प्याऊ घर बनाए जा रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …