हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क

0
हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क

श्री पीताम्बरा पीठ में 6 जुलाई से चल रहे पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया।इस अवसर पर बगलामुखी देवी मंदिर में 1300 कन्याओं का पूजन किया गया। पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन में सम्मिलित होने के लिए विशेष रूप से अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री महामंडलेश्वर श्री 1008 राधे राधे बाबा विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बगलामुखी देवी मंदिर सरकंडा में भंडारा का आयोजन किया गया।

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा ने पीतांबरा पीठ में पूर्णाहुति के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि हमारे देश में आदिकाल से चला आ रहा है कि वैदिक रीति रिवाज से भगवान को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ किया जाता है । पीतांबरा पीठ बगलामुखी देवी मंदिर में भी 6 जुलाई से हवनात्मक बगलामुखी महायज्ञ अनुष्ठान आचार्य डॉ.दिनेश जी महाराज के द्वारा किया जा रहा था, इस तरह के यज्ञ से बगलामुखी देवी एवं भगवान भी प्रसन्न होते हैं और इसका वैज्ञानिक पहलू भी है कि पर्यावरण संतुलित रहता है। इस तरह के हवनात्मक महायज्ञ करने से व्यक्ति निरोग और स्वस्थ रहता है और बगलामुखी देवी मंदिर में हवनात्मक महायज्ञ यज्ञ करने वाले को शक्ति मिलती है ,दुश्मनों का दमन होता है धन एवं यश की प्राप्ति भी होती है। महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा ने कहा है कि पीतांबरा पीठ में आज देवी के रूप में 1300 कन्याओं का पूजन किया गया है। पीठाधीश्वर आचार्य डॉ.दिनेश जी महाराज ने कहा है कि 6 जुलाई से लगातार बगलामुखी देवी मंदिर में हवनात्मक महायज्ञ किया जा रहा है जिसमें 36 लाख आहुतियां दी गई है। श्रद्धालूओं ने हवनात्मक महायज्ञ में भाग लिया और वैदिक सनातन परंपरा का निर्वहन किया। हवनात्मक महायज्ञ से जहां प्रदेश एवं देश में खुशहाली की कामना की गई वही देश एवं प्रदेश की उन्नति के लिए, हिंदू धर्म की रक्षा तथा सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए भी हवनात्मक महायज्ञ में कामना की गई। बगलामुखी देवी मंदिर में सुबह 8:00 बजे से ही बगलामुखी देवी मां की आरती पूजन के बाद कन्याओं का पूजन किया गया और दोपहर 3:00 बजे तक 1300 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। शास्त्रों में माना जाता है कि कन्या देवी का रूप होती है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय अतिथि महामण्डलेश्वर श्री 1008 श्री स्वामी मनमोहनदास जी महाराज राधे राधे बाबा सरकार इंदौर मध्यप्रदेश, महंत स्वामी अनिल आनंद उदासीन भोपाल मध्यप्रदेश, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री तोखन साहू सांसद बिलासपुर,श्री विशेषर पटेल पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़,श्री रामशरण यादव महापौर बिलासपुर,श्री नंददास दंडोतिया प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता,श्री विभूतिभूषण पांडेय मंत्री विश्व हिंदू परिषद, श्री मनोज केडिया,श्री राजीव अग्रवाल, ब्रह्मचारी मधुसूदन पांडेय, श्री अचिंत उसराठे, श्री अमित दुबे,श्री मुकेश दुबे, श्रीमती लक्ष्मी देवी पांडेय, श्रीमती अमिता दीपेश पांडेय, डॉ.अंकिता पांडेय,अपराजिता पांडेय,केसरीनंदन पांडेय,गौरी पांडेय एवं अनेक गणमान्य श्रद्धालुजन विशेष रूप से सम्मिलित हुए, एवं पूर्णाहुति बाबा बैद्यनाथ धाम से पहुंचे विद्वान आचार्य श्री गिरधारी वल्लभ झा एवं लाल बाबा के वेद मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। पं.संजय पांडेय,पं दुर्गेश पांडेय,पं. नीतीश पांडेय, पं अश्वनी पांडेय,पं. गौरीशंकर तिवारी, आदि विशेष रूप से अपनी सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के मंशानुसार समितियों में अवैध धान के आवक पर रोक…- भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…| रफ्तार का कहर, युवक की गई जान- भारत संपर्क