सुभाष चौक सरकंडा और कछवाहा कॉम्पलेक्स होटल रीति के सामने बिंदु सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ देश की आजादी का जश्न मनाया गया। ध्वजारोहण करण सिंह के द्वारा किया गया. जिसमें ऑक्सीडेशन क्लास से अरविंद और बहुत सारे बच्चे उपस्थित रहे. मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा को सार्थक करते हुए 500 बच्चों को झंडा वितरण भी किया गया जिससे बच्चे हमारी संस्कृति हमारे देश की विरासत को जाने और अपने घरों में जाकर झंडा लगाए साथ में उपस्थित थे योग विभाग से बिलासपुर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर सत्यम तिवारी.