हथौड़ा मारकर एटीएम मशीन तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश करता…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
नाबालिग अपराधियो ने इन दिनों पुलिस के नाक में दम कर रखा है। हर दूसरे अपराध के पीछे किसी न किसी नाबालिग की भूमिका होती है। इस बार पुलिस ने एक ऐसे नाबालिक अपराधी को रंगे हाथों पकड़ा है जिसने एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया। 5 फरवरी की रात गोल बाजार स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम में चोरी की नीयत से नाबालिक घुस गया था , जिसने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ भी की । एटीएम मैनेजर वीरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए एसीसीयू की टीम ने नाबालिक को रंगे हाथों पकड़ लिया। 5 फरवरी की रात लगभग 2:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गोल बाजार चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में कोई व्यक्ति कुछ गड़बड़ कर रहा है।

सूचना पाकर एसीसीयू बिलासपुर की टीम और कोतवाली पुलिस के कर्मचारी तुरंत गोल बाजार स्थित एटीएम पहुंचे तो पाया कि 15 वर्षीय नाबालिग हथौड़े से एटीएम मशीन को तोड़कर रकम निकालने का प्रयास कर रहा है, उसकी किस्मत बुरी थी कि वह इस प्रयास में रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्यवाही की है।
error: Content is protected !!