तारबाहर क्षेत्र के डिपू पारा तालाब के पास बदमाश द्वारा चाकू से हमला करने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी खिलेश यादव उर्फ गौरव यादव को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के दो युवकों पर गौरव ने चाकू से हमले का प्रयास किया, जिसकी शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने घेराबंदी का आरोपी को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।