किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में संगीत प्रतियोगिता का…- भारत संपर्क

0
किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में संगीत प्रतियोगिता का…- भारत संपर्क

लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार की जयंती पर उनके चाहने वालों ने अलग-अलग अंदाज में उन्हें याद किया। बिलासपुर में किशोर कुमार के फैन उनकी याद में आयोजित संगीत प्रतियोगिता में शामिल हुए, जहां किशोर कुमार के गीतों की प्रतियोगिता में विजेता का चयन किया गया। इस संगीत संध्या को सुनने बड़ी संख्या में बिलासपुर के सुधी श्रोता सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बिलासपुर के दृष्टि बाधित बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया
महान पार्श्वगायक स्वर्गीय किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर बिलासपुर में उन्हें संगीतांजली प्रदान की गई ।क्षेत्र के गायको ने उनके ही गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बिलासपुर के आईएमए भवन में गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

भारतीय फिल्मी पार्श्व गायन के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कलाकार हुए हैं लेकिन किशोर कुमार उन सबसे जुदा है। फिल्मी दुनिया में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां उन्होंने हाथ नहीं आजमाया, लेकिन पार्श्वगायनके क्षेत्र में उनका हाथ पकड़ सके ऐसा कोई नहीं है । यह इसी से समझा जा सकता है कि 4 अगस्त 1929 में खंडवा में जन्मे किशोर कुमार का 13 अक्टूबर 1987 को निधन हो गया लेकिन आज भी ऐसा कोई दिन नहीं है जब रेडियो , टीवी या सोशल मीडिया पर उनके गीत सुनाई ना पड़े। स्वर्गीय मोहम्मद रफी भी मानते थे कि किशोर कुमार जैसा कलाकार सदियों में एक बार पैदा होता है। 4 अगस्त उनकी जयंती के अवसर पर बिलासपुर में स्व किशोर कुमार गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बिलासपुर के अलावा रायगढ़, रायपुर ,भिलाई, खरसिया, पेंड्रा, तखतपुर, जांजगीर, शिवरीनारायण जैसे क्षेत्र के भी गायको ने उनके गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आयोजन के निर्णायक मंडली में शामिल शरद पांडे, मधुसूदन चटर्जी और अमित चक्रवर्ती ने सुर, स्वर और भाव के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए । पहले राउंड के बाद फाइनल राउंड के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन हुआ, जिनमे रायपुर के अनिल नायर प्रथम स्थान पर रहे, उन्होंने जब दर्द नहीं था सीने में गाया, तो वही कहना है गाकर बिलासपुर के सोहम चटर्जी दूसरे स्थान पर रहे। बिलासपुर के ही तनिष्क वर्मा तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने कुहू कुहू बोले कोयलिया गाया । सभी विजेताओं के साथ सभी कलाकारों को मोमेंटो और मेडल प्रदान किये गए। अतिथि सी के जयसवाल, नीलांजन नाथ और रोहित तिवारी ने अतिथियों को पुरस्कार प्रदान किया।

स्वर्गीय किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में पीटर मुदुलियर के म्यूजिकल बैंड हार्टबीट के आयोजन का यह दूसरा वर्ष था, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों को सुनने श्रोता आईएमए भवन में जुटे। इस दौरान किशोर कुमार को अपना गुरु और आदर्श मानने वाले कलाकारों ने उनके एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देखकर यह बता दिया कि किशोर कुमार जैसे कलाकार कभी नहीं मरते, वे तो अपने चाहने वालों के दिल और जहन में हमेशा जिंदा रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोले की भक्ति में मस्त कांवड़िया, भजन पर दिखाए ऐसे मूव्ज; हो गया वायरल- Video| UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं…| रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दो नाबालिग बालिकाएं लौट रही…- भारत संपर्क| *सरपंच-उपसरपंच संघ गठन से पंचायतों को मिलेगी नई दिशा, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद…- भारत संपर्क| मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क