श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य मॉडल प्रदर्शनी का…- भारत संपर्क
श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय वाणिज्य मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल व श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाये गए 40 विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस अतिथिगण श्री साव व श्री देवांगन ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साह वर्धन किया। इस दौरान अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम के द्वितीय दिवस अक्षदा पुण्डलिक व डॉ एपी सिंह बतौर निर्णायक उपस्थित रहे। उक्त प्रदर्शनी में वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष व सभी सहायक प्राध्यापकों के मार्ग दर्शन में छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और विविध प्रकार के सुंदर मॉडल की प्रस्तुति दी।