जिला अस्पताल ब्लड बैंक कर्मचारी की मोपका क्षेत्र में मिली…- भारत संपर्क

0
जिला अस्पताल ब्लड बैंक कर्मचारी की मोपका क्षेत्र में मिली…- भारत संपर्क




जिला अस्पताल ब्लड बैंक कर्मचारी की मोपका क्षेत्र में मिली संदिग्ध अवस्था में लाश, जांच में जुटी पुलिस – S Bharat News























आकाश मिश्रा

मोपका क्षेत्र स्थित कुटीपारा एनीकट के पास स्थित इमली के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।सूचना पाकर मोपका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान देवरी खुर्द निवासी तोमन सिंह के रूप में हुई। तोमन सिंह बिलासपुर जिला अस्पताल ब्लड बैंक का कर्मचारी था। पता चला कि गुरुवार रात वह अपने घर से निकला था। घटना क्षेत्र में लोगों ने उसे इमली के पेड़ के पास काफी देर तक बैठे देखा था। बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने जहर सेवन किया होगा। तोमन सिंह ने खुदकुशी की है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर दी इसकी तस्दीक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी ।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क