जिला अस्पताल ब्लड बैंक कर्मचारी की मोपका क्षेत्र में मिली…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
मोपका क्षेत्र स्थित कुटीपारा एनीकट के पास स्थित इमली के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।सूचना पाकर मोपका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान देवरी खुर्द निवासी तोमन सिंह के रूप में हुई। तोमन सिंह बिलासपुर जिला अस्पताल ब्लड बैंक का कर्मचारी था। पता चला कि गुरुवार रात वह अपने घर से निकला था। घटना क्षेत्र में लोगों ने उसे इमली के पेड़ के पास काफी देर तक बैठे देखा था। बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने जहर सेवन किया होगा। तोमन सिंह ने खुदकुशी की है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर दी इसकी तस्दीक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी ।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!