वनांचल ग्राम नकिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का…- भारत संपर्क

0

वनांचल ग्राम नकिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन,अपने बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजें, जागरूक बनकर योजनाओं का लाभ उठाएं : श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई

 

कोरबा। आमजनो की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें शासकीय  योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आज कोरबा विकासखंड के वनांचल ग्राम नकिया में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई,अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। वही प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ममगाई ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला प्रशासन आपके द्वार तक आई है। आप सभी शिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन करें। श्रीमती ममगाई ने ग्रामीणों को जागरूक बनकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए अपने बच्चों को आंगनबाड़ी तथा स्कूल भेजने की अपील की। वही न्होंने प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास स्वीकृत हुए ग्रामीणों से प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए अपना आवास निर्माण कराने का आग्रह किया। साथ ही पूर्व स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को भी शीघ्रता से आवास पूर्ण कराने की बात कही। श्रीमती ममगाई ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर द्वारा जिले में डीएमएफ मद से अनेक विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें भवनविहीन व जर्जर स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों के लिए नवीन भवन निर्माण, स्कूल आंगनबाड़ी में सबेरे नाश्ता वितरण, विद्यालय, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास में भोजन हेतु गैस सिलेंडर व रिफलिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को पोषण के संबंध में जागरूक करते हुए अपने नन्हें शिशुओं को कुपोषण चक्र से बाहर निकालने के लिए कहा। इस हेतु गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं एवं छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने की बात कही। श्रीमती ममगाई ने कहा कि शिविर में शिकायत से सम्बंधित प्राप्त आवेदनो का परीक्षण कर यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा। साथ ही शासन स्तर पर पूरी होने वाली मांगों का निराकरण के लिए आवेदन को शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी रखने एवं योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की अपील की। एडीएम तिवारी ने कहा आमजनो को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। आप सभी खुलकर अपनी समस्याओं को रखें एवं शिविर का फायदा उठाएं। जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण इलाके के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आज नकिया में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में अधिक से अधिक भाग लेकर अपनी परेशानियों के समाधान के लिए आगे आकर आवेदन करने का अनुरोध किया शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री कंवर सहित अन्य अतिथियों व अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया। कृषि विभाग अंतर्गत कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत अरसेना ग्राम की प्रगतिशील किसान श्रीमती ललिता कुजूर को 1.25 लाख की लागत का पॉवर रिपर प्रदान किया गया। योजनांतर्गत कृषक को 75 हजार का अंश राशि एवं 50 हजार का अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हें कृषि कार्य मे सहायता मिलेगी। ग्राम विमलता के पंचराम व प्रहलाद सिंह मंझवार को 17275 रुपए की लागत का पेट्रोल चलित मोटर पंप सौपा गया। जिसमें कृषक अंश 8500 रुपए व अनुदान 8775  रुपए शामिल है। लेमरू के गुलाब सिंह कंवर व बड़गांव के संतोष यादव को 2500 लागत का बैटरी चलित नेपसेक स्प्रेयर वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गढ़उपरोड़ा के गांधी स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन हेतु 03 लाख का बैंक लोन प्रदान किया गया।इसी प्रकार सोनपुरी की श्रीमती कलेश्वरी कंवर को मुद्रा लोन के तहत 1 लाख का चेक एवं ग्राम नकिया के दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक निवेश कोष राशि के तहत 60 हजार का चेक वितरित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा सुखराम मंझवार को श्रवण यंत्र एवं वाकिंग स्टिक प्रदान किया। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। खाद्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को राशन कार्ड सौंपा गया। एक पेड़ माँ के नाम के तहत हितग्राहियों को निःशुल्क पौधा वितरण किया गया। इस दौरान महिला व बाल विकास विभाग द्वारा नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी प्रदान की गईं। शिविर में अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संबंधित जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों, पारा, मोहल्लों बसाहटों में जाकर ग्रामीणों में अभियान के प्रति जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य करेगा।

*शिविर में कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए-*
जिसमें से 24 आवेदनों का मौके पर निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। लंबित 25 आवेदन मांग व शिकायत संबंधी थे। लंबित सभी आवेदनों का परीक्षण कर शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ पुलिस ने प्लांट कर्मियों और आम नागरिकों को किया साइबर अपराधों से सतर्क – भारत संपर्क न्यूज़ …| साहब सुरक्षा दे दो… जब ASP के सामने दंडवत हो गए BJP विधायक प्रदीप पटेल- V… – भारत संपर्क| *महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ का चुनाव संपन्न, गणेश यादव बने…- भारत संपर्क| राजस्व मंत्री वर्मा ने तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में 44.25 लाख रुपए के निर्माण कार्याे का किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सलमान, शाहरुख से लेकर रणबीर तक की ये 9 फिल्में थिएटर में मचाएंगी तहलका, आदित्य… – भारत संपर्क