असम में गूंजा जय छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का…- भारत संपर्क

0

असम में गूंजा जय छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का नारा, राष्ट्रीय कार्यशाला में जिले से शिक्षक लोकनाथ सेन हुए सम्मिलित

कोरबा। सीसीआर टी गुवाहाटी असम में सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ से दस सदस्यीय टीम ने भाग लिया। राष्ट्रीय कार्यशाला मे कोरबा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलडीहा ब्लॉक करतला के शिक्षक लोकनाथ सेन का भी चयन हुआ था। कार्यक्रम में देश भर के 19 राज्यों से चयनित 93 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक लोकनाथ सेन द्वारा बताया गया कि कार्यशाला मे विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों द्वारा अपने राज्य के कला, संस्कृति, पोषक, व्यंजन, इतिहास, प्राकृतिक संसाधन स्थानीय संगीत, नृत्य आदि के बारे में बताया व प्रस्तुति दिया गया। छत्तीसगढ़ के टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यंजन फरा, ठेठरी, खुर्मी, चीला, नृत्य सुवा, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा, पंडवानी, भरथरी, खनिज उत्पाद, जनसंख्या जनजाति, स्थानीय भाषा बोली, पुराने महल, प्राकृतिक स्थल आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुवा और कर्मा नृत्य का प्रस्तुति किया गया, सीसीआरटी के सभी स्टॉफ, विभिन्न राज्यों से आये शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़ के हटकर पोषाक और नाचा की प्रशंसा किया गया। कार्यक्रम के अंत तक छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा और जय छत्तीसगढ़ के नारों से पुरा कार्यशाला गुंजता रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान का मंत्री ने किया समर्थन, कहा- बा… – भारत संपर्क| नीतीश ने बिहार को आगे बढ़ाया लेकिन अब रफ्तार की जरूरत, चिराग को CM बनाने के…| *अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “अटल भूषण…- भारत संपर्क| अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “अटल भूषण पुरस्कार” से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: जंगल में मस्ती कर रहा था चीता, तभी आ गया रोबोट डॉग, फिर हुआ कुछ ऐसा