नकली क्राइम ब्रांच द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपए की लूट के…- भारत संपर्क

फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आधा दर्जन के करीब महिला और पुरुषो द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। बताया जा रहा है कि सकरी निवासी विद्या प्रकाश पांडे ने अपनी जमीन बेचने से हासिल एक करोड़ 30 लाख रुपए और कुछ जरूरी कागजात एक पेटी में रखकर काली मंदिर माता चौरा सिरगिट्टी निवासी पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर रखवाया था। इसकी जानकारी इन दोनों के अलावा किसी दूसरे को नहीं थी। पेटी में ताला लगा हुआ था और पुजारी के परिवार को भी सिर्फ इतना ही पता था कि पेटी में कुछ दस्तावेज है, लेकिन 13 अगस्त को जब पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा अपने घर पर नहीं थे और घर पर केवल महिलाएं थी तो उनके घर चार पुरुष और दो महिलाएं पहुंची, जिन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच से बताया और घर में रखी पेटी के बारे में पूछताछ करने लगे। महिलाओं ने उन्हें कुछ भी बताने से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उन्हें बंधक बनाकर पलंग के नीचे से पेटी निकाल ली गई ।फिर उसका ताला तोड़कर उसे देखा गया और नकली क्राइम ब्रांच के लोग एक करोड़ 30 लाख रुपए अपने साथ लेकर चलते बने। दिखावे के लिए उन लोगों ने कुछ कथित सरकारी दस्तावेज पर महिलाओं के हस्ताक्षर भी ले लिए।
घर लौटने पर पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा को इसकी जानकारी हुई तो वे भागे भागे पहुंचे, जहां पहले से ही विद्या प्रकाश पांडे मौजूद थे। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर दिया लेकिन इस कहानी में पुलिस को पुजारी की ही भूमिका संदिग्ध लगी। इधर पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही थी। इसी आधार पर पुलिस तीन महिलाओं तक पहुंच पाई ।बताया जा रहा है कि यह भी आरोपी है। पुलिस ने कथित तौर पर उनके पास से पांच -5 लाख जप्त किए हैं। इन महिलाओं के साथ चार पुरुष भी थे। पता चला कि यह सभी प्रदेश से बाहर भागने में कामयाब हुए हैं और शेषन काम भी उन्हीं के पास है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कौन है और पुलिस को अब तक कितनी कामयाबी मिली है, इसका खुलासा पुलिस बुधवार शाम को करेगी।
error: Content is protected !!