नकली क्राइम ब्रांच द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपए की लूट के…- भारत संपर्क

0
नकली क्राइम ब्रांच द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपए की लूट के…- भारत संपर्क




नकली क्राइम ब्रांच द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपए की लूट के मामले में आरोपियों तक पहुंची पुलिस, आज शाम खुलासा – S Bharat News























पुजारी

फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आधा दर्जन के करीब महिला और पुरुषो द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। बताया जा रहा है कि सकरी निवासी विद्या प्रकाश पांडे ने अपनी जमीन बेचने से हासिल एक करोड़ 30 लाख रुपए और कुछ जरूरी कागजात एक पेटी में रखकर काली मंदिर माता चौरा सिरगिट्टी निवासी पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर रखवाया था। इसकी जानकारी इन दोनों के अलावा किसी दूसरे को नहीं थी। पेटी में ताला लगा हुआ था और पुजारी के परिवार को भी सिर्फ इतना ही पता था कि पेटी में कुछ दस्तावेज है, लेकिन 13 अगस्त को जब पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा अपने घर पर नहीं थे और घर पर केवल महिलाएं थी तो उनके घर चार पुरुष और दो महिलाएं पहुंची, जिन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच से बताया और घर में रखी पेटी के बारे में पूछताछ करने लगे। महिलाओं ने उन्हें कुछ भी बताने से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उन्हें बंधक बनाकर पलंग के नीचे से पेटी निकाल ली गई ।फिर उसका ताला तोड़कर उसे देखा गया और नकली क्राइम ब्रांच के लोग एक करोड़ 30 लाख रुपए अपने साथ लेकर चलते बने। दिखावे के लिए उन लोगों ने कुछ कथित सरकारी दस्तावेज पर महिलाओं के हस्ताक्षर भी ले लिए।

घर लौटने पर पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा को इसकी जानकारी हुई तो वे भागे भागे पहुंचे, जहां पहले से ही विद्या प्रकाश पांडे मौजूद थे। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर दिया लेकिन इस कहानी में पुलिस को पुजारी की ही भूमिका संदिग्ध लगी। इधर पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही थी। इसी आधार पर पुलिस तीन महिलाओं तक पहुंच पाई ।बताया जा रहा है कि यह भी आरोपी है। पुलिस ने कथित तौर पर उनके पास से पांच -5 लाख जप्त किए हैं। इन महिलाओं के साथ चार पुरुष भी थे। पता चला कि यह सभी प्रदेश से बाहर भागने में कामयाब हुए हैं और शेषन काम भी उन्हीं के पास है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कौन है और पुलिस को अब तक कितनी कामयाबी मिली है, इसका खुलासा पुलिस बुधवार शाम को करेगी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क