द्वादश पार्थिव शिव पूजन 20 को- भारत संपर्क
द्वादश पार्थिव शिव पूजन 20 को
कोरबा। महादेव के प्रिय पवित्र श्रवण मास में द्वादश पार्थिव शिव पूजन का आयोजन किया जा रहा है। यह अनुष्ठान 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से एचटीपीएस कॉलोनी दर्री कोरबा पश्चिम स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर शॉपिंग सेंटर में रखा गया है। द्वादश पार्थिव शिव पूजन का कार्यक्रम पंडित हिमांशु महाराज (नगोई वाले) के सान्निध्य में पूर्ण होगा। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को भाग लेकर पुण्य प्राप्त करने का आग्रह किया है।