मवेशी घुसने के विवाद पर मारपीट- भारत संपर्क
मवेशी घुसने के विवाद पर मारपीट
कोरबा। कटघोरा क्षेत्र के छुरीकला के एक मकान में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। दोनों पक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे की पिटाई कर दी। दोनों पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छुरीकला में रहने वाली संगीता का आरोप है कि जमुना प्रसाद साहू, मयंक साहू, दीपिका साहू व मुकेश साहू ने हाथ, मुक्का और बेल्ट से मारपीट किया है। दीपिका ने उमेश जायसवाल व बंसत जायसवाल पर हाथ, मुक्का और बेल्ट से मारपीट का आरोप लगाई है। पुलिस ने उभय पक्षों पर केस दर्ज किया है।