मकान निर्माण को लेकर हुई मारपीट- भारत संपर्क
मकान निर्माण को लेकर हुई मारपीट
कोरबा। दीपका क्षेत्र के ग्राम रंजना में मकान निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे की पिटाई कर दी। दोनों पक्ष के सदस्यों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम रंजना निवासी रमेश जायसवाल ने मकान निर्माण कार्य में लगे मजदूर अनिल जायसवाल पर मारपीट का आरोप लगाया है। रमेश का आरोप है कि वह अनिल को ठेका में काम दिया था। काम पूरा नहीं हुआ और अनिल निर्माण कार्य में लगे बल्ली, रापटर, सेटरिंग प्लेट ले जाने लगा। मना करने पर मारपीट किया है। ग्राम केराकछार निवासी अनिल जायसवाल ने रमेश जायसवाल, भतीजा शिवम जायसवाल व उसके बड़े भाई मदन जायसवाल पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में उभयपक्ष की रिपोर्ट पर मारपीट का केस दर्ज किया है।