दो पक्षों में हुई मारपीट, अपराध दर्ज- भारत संपर्क
दो पक्षों में हुई मारपीट, अपराध दर्ज
कोरबा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीजे के बटन और बोर्ड को तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के सदस्यों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उभयपक्ष की रिपोर्ट मारपीट का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना मानिकपुर डिपरापारा में हुई है। डिपरापारा में रहने वाली सुनीता टंडन का आरोप है कि बहन की जन्मदिन पर सोनू डीजे को किराए पर लिया था। नट के गिरने पर डिपरापारा में रहने वाली गीता देवी सैनी ने 500 रुपए की मांग की। रुपए बाद में देने की बात को लेकर गीता, उसका भाई, देवर सहित अन्य लोगों ने हाथ, मुक्का, लोहे की पाइप, डंड से मारपीट कर दी। गीता देवी सैनी का आरोप है कि सुनीता टंडन, उसकी बहन, भाई सनी ने हाथ, मुक्का से मारपीट किया और बाल पकड़कर खींचा। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।