प्रेस काम्पलेक्स परिसर में बह रहा प्रसाधन गृह के सिवरेज का…- भारत संपर्क

0

प्रेस काम्पलेक्स परिसर में बह रहा प्रसाधन गृह के सिवरेज का पानी, धंस चुकी है कालांतर में बनाई गई नाली

कोरबा। नगर पालिक निगम के अधिकारी व स्वच्छता विभाग से जुड़ा अमला भले ही साफ-सफाई के मामले में बड़ी-बड़ी बातें करते हों लेकिन समाचार पत्रों के दफ्तरों में आने-जाने का मार्ग इनकी कृपा का मोहताज बना हुआ है। कई बार की शिकायतों और ध्यानाकर्षण कराए जाने के बाद भी प्रेस काम्पलेक्स टीपी नगर परिसर के प्रसाधन गृह के सिवरेज का पानी मल-मूत्र के साथ बह रहा है। यहां कालांतर में बनवाई गई नाली धंस चुकी है और बनाए गए कूड़ादान के कारण परिसर में जहां कूड़े-कचरे का ढेर फैल जाता है तो दूसरी ओर मल-मूत्र बहकर सीधे अखबार के दफ्तर की दहलीज तक पहुुंच रहा है। प्रेस काम्पलेक्स में अखबारों के दफ्तर के साथ-साथ अन्य दफ्तर भी संचालित हो रहे हैं, जहांं भी सुबह से देर शाम तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है व निकट स्थित नया बस स्टैण्ड के यात्रियों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों के लिए भी प्रेस काम्पलेक्स का प्रसाधन गृह निवृत्ति का माध्यम है। यह दुर्भाग्य है कि कई बार अवगत कराने के बाद भी सिवरेज को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद विधायक लखनलाल देवांगन पहली बार प्रेस काम्पलेक्स परिसर पहुंचे जहां उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान वे भी हल्का होने के लिए इसी प्रसाधन गृह में गए थे जहां घुप्प अंधेरा कायम था। गार्ड के मोबाइल की रौशनी में वे लघुशंका कर लौटे तो यहां के लोगों को बड़ा कडुवा अनुभव हुआ। यह मामला सामने लाने के बाद निगम के अमले ने रौशनी तो कर दी लेकिन सिवरेज की समस्या का समाधान आज पर्यन्त नहीं हो सका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं| पाली से उत्तर प्रदेश जा रहे मवेशी तस्कर सहित 4 गिरफ्तार, 17…- भारत संपर्क| एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क