पाकिस्तान में दिलीप कुमार-राज कपूर के पुश्तैनी घर में बन रहा म्यूजियम, काम शुरू,… – भारत संपर्क


दिलीप कुमार-राज कपूर के पाकिस्तानी पुश्तैनी घर बनेंगे म्यूजियम
बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और राज कपूर के पाकिस्तान के पेशावर में स्थित पैतृक घर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दोनों ही एक्टर के घर को सिनेमैटिक हेरिटेज के तौर पर सुरक्षित किया जाएगा. 28 जुलाई को पाकिस्तान के अधिकारियों ने राज कपूर और दिलीप कुमार के पैतृक घर के रिनोवेशन शुरू होने की जानकारी दी है. दोनों एक्टर्स के घरों को म्यूजिक के तौर पर बदला जाएगा, जिसमें 2 साल का समय लगेगा.
पाकिस्तान के पेशावर में ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार में दिलीप कुमार और राज कपूर का घर मौजूद है. आक्रेयोलॉजी के डायरेक्टर डॉ अब्दुस समद ने दोनों के पुश्तैनी घरों के रिनोवेशन के काम में 7 करोड़ रुपए का खर्च बताया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 2 साल का वक्त लगेगा. खैबर पख्तूनख्वा सरकार को इस प्रोजेक्ट की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है.
नेशनल हेरिटेज साइट
साल 2014 में पाकिस्तान के तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन दोनों घरों को नेशनल हेरिटेज साइट घोषित किया है. प्रांतीय सरकार के पर्यटन सलाहकार जाहिद खान शिनवारी ने बताया कि विश्व बैंक की मदद से इन परियोजनाओं से प्रांत के पर्यटन क्षेत्र में नई क्रांतिकारी लाएगी. इन दोनों घरों को हेरिटेज के तौर पर रखना दिग्गज एक्टर्स दिलीप कुमार और राज कपूर के पूरे करियर को डेडिकेटेड होगा.
दुनिया को कहा अलविदा
दिलीप कुमार और राज कपूर की बात करें, तो फिल्मी दुनिया में ये दोनों ही काफी बड़े नाम हैं. दोनों ने ही कई सारी कमाल की फिल्में दी हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है. हालांकि, करियर में अपना नाम कमाने के बाद 7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली. दुनिया से अलविदा कहते वक्त दिलीप कुमार की उम्र 98 वर्ष थी. वहीं राज कपूर ने साल 1988 में 63 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.