बिलासपुर के रिवर व्यू में चिंकी और रिया गैंग के बीच जमकर चले…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
अब तो यकीन करना ही पड़ेगा की लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं है। फेमिनिज्म का एक शर्मनाक नज़ारा बिलासपुर ने करीब से देखा है। दरअसल सड़क पर गैंगवार करने और चाकू निकालने के मामले में भी लड़कियों ने अब लड़कों की बराबरी कर ली है। बिलासपुर में लड़कियों के दो गैंग के बीच हुई मारपीट का वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है , जिसमे बिलासपुर के रिवर व्यू में लड़कियां एक दूसरे के बाल पड़कर जमकर मारपीट कर रही है। जिन्हें कुछ लड़के रोकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनका गुस्सा हैरान करने वाला है। इसी दौरान एक लड़की ने तो मारने के लिए चाकू भी निकाल लिया था । कौन, कब किसको, क्यों पीट रहा है, देखकर यह कहना मुश्किल है, लेकिन कुछ लड़के और लड़कियां बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं। पता चला है कि बिलासपुर में कोई चिंकी और रिया गैंग बन गए हैं, जिनके बीच यह गैंगवार हुआ है ।गुरुवार देर शाम लड़कियों के यह दो गैंग रिवर व्यू रोड पर आमने सामने हो गए। इसी दौरान दोनों गैंग के बीच मारपीट हो गई। पता चला कि दोनों गैंग कुदुदंड की लड़कियों के है । यह भी जानकारी मिल रही है कि दोनों गैंग के बीच पहले ही फोन पर विवाद हो चुका था जिसके बाद दोनों ने रिवर व्यू रोड पर आमना सामना करने की ठानी। सूत्र बता रहे हैं कि चिंकी गैंग की लड़कियों ने रिया गैंग से एक लड़के को फंसाने के लिए कहा था लेकिन रिया गैंग ने इससे मना कर दिया और कहा कि वे ऐसा काम नहीं करती, जिसके बाद ही पूरा विवाद हुआ।

वैसे तो शाम को यहां लोग घूमने फिरने परिवार के साथ आते हैं लेकिन जब उन्होंने लड़कियों के बीच इस तरह की मारपीट देखी तो उन्होंने वहां से खिसक लेना ही बेहतर समझा। पता चला कि कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और इसकी शिकायत थाने में भी कर दी, लेकिन पुलिस ने यहां भी लड़की होने का उन्हें एडवांटेज दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस कह रही है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली लेकिन वीडियो के आधार पर लड़कियों की पहचान कर अपराध दर्ज किया जाएगा। इससे पहले कई बार बिलासपुर में लड़कों के बीच गैंगवार की खबर तो आती रही है लेकिन बिलासपुर में कब लड़कियों का गैंग बन गया और उनमें गैंगवार होने लगा, यह तो लेटेस्ट खबर है। इसके बाद तो कहना ही पड़ेगा की लड़कियां सचमुच लड़कों से किसी भी मामले में काम नहीं है, लेकिन लड़कियों ने लड़कों से सीखा भी तो यह सीखा ?
