अलमारी से नगद और जेवर पार करने वाला चोर पकड़ाया — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

जाली निवासी अभिषेक केवट के मकान से 14 अक्टूबर को अलमारी में रखे चांदी के जेवर, बाजूबंद, चाबी छल्ला, पैर पट्टी बिछिया और नगद 3500 रुपए कोई चोरी कर ले गया था। जिसकी सूचना रतनपुर थाने में दी गई थी। पुलिस ने संदेही राजकुमार सौरा उर्फ राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अभिमन्यु उर्फ़ मन्नू केवट के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार करी। इस मामले में राजकुमार पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। मगर पुलिस को अभिमन्यु की तलाश थी जो लगातार भागता फिर रहा था। अब पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अभिमन्यु को धर दबोचा जो फरारी के दौरान अपने घर लौटा था।

error: Content is protected !!