सिम्स से मरीज के परिजन का मोबाइल पार करने वाला चोर पकड़ाया- भारत संपर्क

सिम्स में सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी कंपनी की है, उसके बावजूद यहां आए दिन चोरी की घटनाएं होती है। ग्राम अमने कोटा निवासी दिलहरण बंजारे 1 जुलाई को अपनी पत्नी का उपचार करने सिम्स अस्पताल गया था, जहां 3 जुलाई की रात उनका पोको मोबाइल किसी ने पार कर दिया, जिसकी कीमत करीब 17000 रुपए थी। चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले में चोर की तलाश कर ही रही थी कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी बाजार में ठेला लगाने वाला भास्कर पांडे एक मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। संदेह होने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो उसने सिम्स से मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर ली। यह वही मोबाइल था जिसकी शिकायत दिल हरण बंजारे ने थाने में की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भास्कर पांडे गिधौरी बलौदा बाजार का रहने वाला है।
error: Content is protected !!