शराब भट्टी से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर पकड़ाया- भारत संपर्क

जिले में अचानक से मोटरसाइकिल चोरी की बाढ़ सी आ गई है। हर दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी हो रही है, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने ऐसे चोरों पर नकेल कसने का प्रयास किया है। इसी क्रम में स्वदेशी प्लाजा शराब भट्टी के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले कोटवा बानी लालपुर मुंगेली निवासी सारंग ध्रुव उर्फ बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हेमंत कश्यप की होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 v 3858 स्वदेशी शराब भट्टी के पास से चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सारंग ध्रुव उर्फ बंटी को पकड़ा, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई , जिसकी कीमत करीब ₹25,000 है। आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है।
error: Content is protected !!