सहायक कंपनियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर एकरूपता लाने का…- भारत संपर्क

0

सहायक कंपनियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर एकरूपता लाने का प्रयास, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में कोल इंडिया की चौथी कॉर्पोरेट अकाउंट मीट का आयोजन

कोरबा। कोल इंडिया के चौथे कॉर्पोरेट अकाउंट मीट का आयोजन एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में किया गया, जिसमें कोल इंडिया के साथ साथ सभी सहायक कंपनियों के वित्त अधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं।आयोजन दो दिनों तक चला, जिसमे कोल इंडिया व सभी सहायक कंपनियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के साथ साथ एकरूपता लाने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसईसीएल के निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के सभी वित्त अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सभी वित्त अधिकारियों द्वारा आपस में विचार विमर्श कर एक दूसरे के साथ जानकारी आदान प्रदान कर कार्य के दौरान आने वाली अड़चनों का समाधान किया जा सके। कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा मुख्यालय व कोरबा क्षेत्र के वरिष्ठ वित्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क| लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क| किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क