खदान में घुस रहे बाहरी, ठेका कर्मियों ने की कार्रवाई की…- भारत संपर्क

0

खदान में घुस रहे बाहरी, ठेका कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग, सैकड़ों ठेका कर्मियों ने गेवरा महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक को बाहरी व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करने कर्मचारियों ने पत्र लिखा है। महाप्रबंधक को सैकड़ों कर्मियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के जरिए अवगत कराया है कि वे सभी ड्राइवर्स, मुंशी, मिस्त्री, हेल्पर व अन्य ठेका कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी के द्वारा सभी कर्मचारी को योग्यतानुसार एचपीसी दर से वेतन भुगतान किया जाता है। ईपीएफ भी काटा जाता है। साथ में 8 घंटा ड्यूटी लिया जाता है। समय-समय पर सुरक्षा उपकरण दिया जाता है व सुरक्षा सबंधी दिशा-निर्देश (सेफ्टी मीटिंग) लिया जाता है। उन्हें कंपनी से कोई अपात्ति नहीं है, इसके बावजूद कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा जो कंपनी में कर्मचारी ही नहीं है, इसके बावजूद इन बाहरी व्यक्तियों के द्वारा जबरजस्ती बार-बार गेवरा खदान में हड़ताल कर उनकी 12 चक्का भारी-भरकम माइनिंग हाईवा, जो लगातार कोयला खदान में चलती रहती है उसको रोका जाता है। बाहरी व्यक्तियों के द्वारा 12 चक्का माइनिंग हाईवा जिसका लोड गाड़ी में वजन 55-60 टन रहता है, इस भारी भरकम गाड़ी के सामने लेट जाते हैं और गाड़ी को जबरन रोका जाता है, ऐसा कई बार किया जा चुका है। उन्होंनेह आग्रह किया है कि खदान परिसर में इन बाहरी व्यक्तियों एवं इनके साथियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। ऐसा दोबारा किये जाने पर विधिवत कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरज ढलते ही दरवाजे बंद, बच्चे नहीं जाते स्कूल; क्या इस गांव में है भूत का … – भारत संपर्क| आगामी 5 अक्टूबर को विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं…- भारत संपर्क| मैंने अपने पिता को रोते देखा… बबीता फोगाट ने विनेश फोगाट पर लगाया गंभीर आ… – भारत संपर्क| *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक…- भारत संपर्क| रथ पर सवार होकर निकले महाराजा अग्रसेन अग्र बन्धुओं ने निकाली भव्य यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …