उप अभियंता भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल…- भारत संपर्क

0
उप अभियंता भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल…- भारत संपर्क






रायपुर, 13 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्र. 1309 – शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा, बिलासपुर (छ.ग.) में एक गंभीर नकल प्रकरण प्रकाश में आया। कक्ष क्रमांक 07 में परीक्षार्थी रोल नंबर 13091014 – कु. अन्नु सूर्या, पिता – कलेश्वर राम द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए परीक्षा कक्ष में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त परीक्षार्थी के अंतःवस्त्र में हिडन कैमरा व कान से माइक्रो स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण छिपाकर रखे गए पाए गए, जिन्हें तत्काल जब्त किया गया।

परीक्षा केन्द्र परिसर के बाहर नकल में सहायता करने हेतु उपस्थित कु. अनुराधा बाई के पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यह स्पष्ट रूप से एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नकल करने का प्रयास था।

प्रशासन द्वारा नियमानुसार तत्काल नकल प्रकरण तैयार कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही, थाना सरकंडा पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल एवं जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु ऐसी घटनाओं पर “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाई गई है। भविष्य में भी किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


Post Views: 5



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिकायत के बाद ट्रेन में वेंडरों ने की थी यात्री की पिटाई, अब जबलपुर मंडल ने… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …