हाईवे पर महंगी गाड़ियों से स्टंट, कांग्रेस नेता के बेटे समेत…- भारत संपर्क

0
हाईवे पर महंगी गाड़ियों से स्टंट, कांग्रेस नेता के बेटे समेत…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बिलासपुर पुलिस को एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया। वीडियो में रतनपुर रोड पर महंगी गाड़ियों का काफिला खतरनाक तरीके से हाईवे पर स्टंट करता नजर आया। बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों में एक कांग्रेसी नेता का बेटा भी अपने दोस्तों के साथ शामिल था। दिलचस्प बात यह है कि यह कांग्रेसी नेता भाजपा के एक विधायक के बेहद करीबी बताए जाते हैं।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस पर सवाल उठने लगे कि आखिरकार इतने खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और यातायात पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

कैसे हुआ पूरा मामला
रतनपुर रोड पर शनिवार शाम एक के बाद एक 6 लग्जरी कारें तेज रफ्तार में कट मारते हुए और खतरनाक ढंग से हाईवे पर चल रही थीं। राहगीरों ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा था कि महंगी कारों के चालक हाईवे पर लापरवाही से स्टंट कर रहे हैं, जिससे आम राहगीरों की जान को भी खतरा हो सकता था।

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने यातायात पुलिस को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। रतनपुर रोड पर तैनात इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी सउनि केके मरकाम एवं उनकी टीम ने सभी वाहनों को रोककर जांच की।

छहों चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2000-2000 रुपये का चालान किया गया। इतना ही नहीं, सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को प्रतिवेदन भेजा गया। पुलिस ने साफ कहा है कि खतरनाक ड्राइविंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यातायात पुलिस ने दी चेतावनी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) राम गोपाल करियारे ने कहा,
“खतरनाक तरीके से वाहन चलाना न सिर्फ खुद की बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा है। इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अगर कोई यातायात नियम तोड़ता है तो भारी जुर्माना और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि मुख्य मार्गों पर किसी भी तरह की लापरवाही से वाहन न चलाएं। अगर कोई नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि हाईवे पर इस तरह का स्टंट करने की हिम्मत आखिर क्यों और कैसे हुई? कुछ लोगों का कहना है कि राजनीतिक रसूख के कारण ये युवा खुलेआम नियम तोड़ते हैं। वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की।

पुलिस का सख्त संदेश
यातायात पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिलासपुर में हाईवे को रेस ट्रैक समझने वालों पर अब बख्शिश नहीं होगी। पहले भी कई बार महंगी गाड़ियों के स्टंट के मामले सामने आए हैं, लेकिन अब इस तरह की हरकत करने वालों को सीधे भारी जुर्माना और लाइसेंस निलंबन का सामना करना पड़ेगा।



Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM के विशेष प्रयास से कोतबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 56 पदों की…- भारत संपर्क| 4000 करोड़ी ‘रामायण’ में दामाद-ससुर काटेंगे भौकाल! राम बने रणबीर कपूर-यश की… – भारत संपर्क| खुला सीवर या गड्ढा दिखने पर कहां करें शिकायत? बारिश में कैसे टलेगा खतरा – भारत संपर्क| Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन| *बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क