घर से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर निकली महिला पुत्र के साथ…- भारत संपर्क
घर से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर निकली महिला पुत्र के साथ लापता
कोरबा। घर से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर निकली महिला अपने तीन वर्ष के मासूम बच्चें के साथ कहीं चली गई। जिसका एक माह बाद भी कहीं पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने पाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पाली थाना अंतर्गत ग्राम कन्हैया पारा (बतरा) निवासी जान सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी अंजू बाई (28 वर्ष) कुछ माह पूर्व अपनी मॉं की तबीयत खराब होने पर देखभाल के लिए मायके जरमौहा ग्राम पहुंचीं थी। जहां से विगत 30 मार्च को प्रात: 10 बजे अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे प्रिंस का आधार कार्ड बनवाने पाली जाने के नाम पर निकली, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने सभी सम्भावित जगहों, परिजनों के यहां भी खोजबीन संपर्क किया, लेकिन उन दोनों का कहीं पता नहीं चलने पर थक हार कर पाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है।