बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास भारत सरकार लिखी कार डिवाइडर पर…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

रविवार रात को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बंगला यार्ड की ओर जाने वाली सड़क पर अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रतिदर्शियों का कहना है कि कार का चालक शायद नशे में था, इसलिए उसकी कार रेलवे स्टेशन से सांई मंदिर की ओर लहराते हुए चल रही थी। अनियंत्रित कार यूरोपियन क्लब के सामने डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इधर दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था।

दुर्घटनाग्रस्त कार मध्य प्रदेश शहडोल की जान पड़ रही है , क्योंकि उसमें अर्टिगा कार का नंबर एमपी 18 ZD 1436 है। दुर्घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक तरफ बिलासपुर पुलिस शहर को अपराध और दुर्घटना मुक्त करने के लिए चेतना अभियान चलाती है, बावजूद इसके अब भी रात में नशा कर कर चलाने वालों की संख्या पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार चालक शराब के नशे में था, इसी वजह से वह कार पर शुरू से ही नियंत्रण नहीं रख पा रहा था । उसकी कार सांप की तरह सड़क पर लहरा कर चल रही थी और आगे चलकर वह डिवाइडर पर चढ़ गई।

error: Content is protected !!