दिव्य शक्ति द्वारा चलाए जा रहे नि शुल्क मोटर ट्रेनिंग का किया…- भारत संपर्क

0
दिव्य शक्ति द्वारा चलाए जा रहे नि शुल्क मोटर ट्रेनिंग का किया…- भारत संपर्क

रायगढ़।  रायगढ़ में ख्याति प्राप्त समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा पूरे साल हर महीने 8-10 लड़कों को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी ,मार्च महीने में आठ लड़कों की नि शुल्क कार ट्रेनिंग पूरी हुई , जिसमें तुलेस्वर पटेल , बंटी पटेल एवं पुशलाल राठिया दनोट से,अभीनाथ भुईहर बड़े रेगड्ढा से ,राहुल पटेल पुसौर से , राजेश निषाद सारंगढ़ से, प्रद्युम्न शर्मा एवं ऋषभ  तिर्की  रायगढ़ से , प्रशिक्षण लिए, दूरदराज़ से ट्रेनिंग लेने आए लड़कों के रुकने की व्यवस्था नहीं रहने पर दिव्य शक्ति द्वारा रायगढ़ में 15 दिन रुक कर ट्रेनिंग लेने की व्यवस्था भी करवाई जाती है

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजू अग्रवाल जी एवं एपेक्स अस्पताल के संचालक श्री मनोज गोयल जी द्वारा दूसरे बैच के सभी युवा चालकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए तीसरे बैच के युवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर दिव्य शक्ति संस्था के सदस्य काफ़ी मात्रा में सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …