दोमुहनी क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की कलेक्टर से की गई…- भारत संपर्क

वार्ड क्रमांक 43 दोमुहानी क्षेत्र में अरपा नदी में रात में असामाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी कर जेसीबी और हाईवा की मदद से रेत के अवगत उत्खनन की शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि चौकसे कॉलेज जैतखंभ के आगे अरपा नदी में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 तक जेसीबी , हाइवा,ट्रैक्टर लगाकर विगत 10- 12 दिनों से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसके पीछे स्थानीय अपराधी संलग्न है। जमानत पर छूटने के बाद उनके द्वारा रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए शिकायत की गई है कि अवैध रेत उत्खनन में भुनेश्वर धीरज, राहुल सोनवानी, मुकेश धीरज, दीपक बंजारे आदि शामिल है।
error: Content is protected !!