शराब पीने से मना करने पर पिटाई- भारत संपर्क
शराब पीने से मना करने पर पिटाई
कोरबा। सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान में शराब पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने युवक से मारपीट कर दी। घटना में पोड़ीबहार ठाकुर चौक के पास रहने वाले अजय यादव को चोटें आई है। पीड़ित ने कामेश, दिव्य साहू व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पोड़ीबहार दुर्गा पंडाल के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे। शराब पीने से मना करने पर हाथ में रखे पंच से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।