‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क

0
‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क
'सैयारा' में मोहित सूरी के 'लाल' शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में खा गए मात

शाद रंधावा ‘सैयारा’

फेमस फिल्ममेकर मोहित सूरी ने लगभग हर किसी को अपनी फिल्मों से रुलाया है और कमाल की लव स्टोरी से रूबरू करवाया है. इस महीने भी मोहित सूरी अपनी फिल्म ‘सैयारा’ से ये साबित करते दिखे कि उनके अलावा ऑडियंस को फिल्मों के जरिए और कोई भी नहीं रुला सकता है. अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म में नए चेहरे के तौर पर नजर आए हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला है. हालांकि, बाकी फिल्मों की तरह मोहित की इस फिल्म में भी एक चीज कॉमन है.

18 जुलाई को अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई. फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, हालांकि कुछ लोग इस फिल्म को कोरियन फिल्म की कॉपी भी बता रहे हैं. इन सबसे अलग फिल्म को देखने पर इसमें मोहित सूरी की फिल्म आशिकी 2 और एक विलेन की भी झलक नजर आएगी. हालांकि, एक और चीज है जो कि फिल्म को मोहित की बाकी फिल्मों से सिमिलर बनाती है, वो है शाद रंधावा.

बने थे पंजाबी पॉप स्टार

‘सैयारा’ में भी शाद शामिल हैं, हालांकि वो फिल्म में किसी बड़े रोल में नहीं हैं. शाद फिल्म में एक पंजाबी पॉप स्टार का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले भी शाद मोहित सूरी की फिल्मों में दिख चुके हैं. हालांकि, सभी फिल्मों में उनका किरदार लगभग नाम भर का ही था. हालांकि, शाद और मोहित का रिश्ता काफी पुराना है. कमाल की बात ये है कि मोहित ने अभी तक 14 फिल्में बनाई हैं, जिसमें से 7 फिल्मों में शाद शामिल रहे हैं.

टीवी में भी किया है काम

मोहित और शाद साथ में वो लम्हें, आवारापन, आशिकी 2, एक विलेन, मलंग, एक विलेन रिटर्न्स और ‘सैयारा’ में दिखे. शाद ने वो लम्हें से ही फिल्मों की दुनिया में एंट्री ली थी. हालांकि, शाद ने मोहित की फिल्मों के अलावा भी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन वो खुद की खास पहचान नहीं बना पाए हैं. शाद ने टीवी सीरियल में भी काम किया है, जिसमें चंद्रकांता और कुमकुम भाग्य का नाम शामिल है.

नाम भर का रहा है रोल

मोहित की फिल्मों की बात की जाए, तो शाद के किरदारों का होना या न होना बराबर ही रहा है. चाहें, बात आशिकी 2 की, एक विलेन की या फिर ‘सैयारा’ की, शाद के किरदार को एक तरह से केवल फिल्म का जबरदस्ती हिस्सा बनाया गया है. वही आदित्य रॉय कपूर और दिशी पाटनी की फिल्म मलंग में भी शाद के किरदार का कोई अहम रोल था ही नहीं, लेकिन फिर भी वो मोहित सूरी की फिल्मों में खुद की जगह बनाए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Army Agniveer Result 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां…| *CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…