इंदू इमेजिका कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की छत पर करंट की…- भारत संपर्क

0
इंदू इमेजिका कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की छत पर करंट की…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदू इमेजिका कॉलोनी में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जहां निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहे दो मजदूर 11 केवीए हाईवोल्टेज बिजली तार की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा इमेजिका कॉलोनी के मकान नंबर 82 में हुआ, जो शंकर लोकवानी के स्वामित्व में है। शंकर लोकवानी महामाया ट्रैक्टर ट्रॉली फर्म के संचालक हैं। घटना के समय रविंद्र मरकाम और उसका भाई शिवेंद्र मरकाम छत पर निर्माण कार्य कर रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे काम के दौरान रविंद्र अचानक ऊपर से गुजर रहे 11 केवीए लाइन के संपर्क में आ गया। उसकी चीख सुनकर शिवेंद्र उसे बचाने दौड़ा और खींचने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।

तेज झटका लगने के बाद दोनों मजदूर छत से नीचे गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। करंट लगने से दोनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं, साथ ही सिर और हाथ-पैर में भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर 112 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ऊंचाई पर कार्य कर रहे थे। इसको लेकर मकान मालिक शंकर लोकवानी पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…| बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क