श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के…- भारत संपर्क
सरकंडा सुभाष चौक स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक मे विगत 6 जुलाई आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ हुए श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति 15 नवंबर 2024 कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को किया जा रहा है। इस हवनात्मक महायज्ञ में 36 लाख आहुतियां दी गई है एवं श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 1:00 तक निरंतर चलता रहा एवं रात्रि 1:00 श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी की महाआरती किया जा रहा।
पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि 15 नवंबर 2024 कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर चन्द्रमौलेश्वर, आशुतोष, विश्वेश्वर की अनुकम्पा से परमाराध्य सद्गुरुदेव परमश्रद्धेय प्रातः स्मरणीय शिवस्वरूप ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री 108 श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज जी के द्वितीय पुण्यतिथि एवं श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर 1100 कन्याओं का विराट पूजन, भोजन, दरिद्र नारायण भोजन, एवं भंडारा का आयोजन प्रातः 9:00 से संध्या 4:00 बजे तक किया जा रहा है। इस अवसर पर यहां देश भर से संत महात्मा भी पहुंचेंगे।