अपने ही देश में बुरी तरह घिरे ट्रंप, सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप – भारत संपर्क

0
अपने ही देश में बुरी तरह घिरे ट्रंप, सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप – भारत संपर्क
अपने ही देश में बुरी तरह घिरे ट्रंप, सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 300 कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड को ओरेगन भेजने का आदेश दिया है. अब ट्रंप के इसी आदेश के खिलाफ कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम का बयान सामने आया है. न्यूजम ने रविवार को कहा कि ट्रंप के इस आदेश के खिलाफ वो अदालत का रुख करेंगे.

इससे पहले संघीय अदालत ने ट्रंप के पोर्टलैंड शहर में 200 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने 18 अक्टूबर तक यह रोक लगाई है. कोर्ट की तरफ से यह रोक लगाई जाने के बाद ही अब गवर्नर ने भी नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर कोर्ट जाने का ऐलान किया है.

न्यूजम अदालत का करेंगे रुख

न्यूजम ने राष्ट्रपति के इस कदम को कानून और सत्ता का चौंकाने वाला दुरुपयोग बताया. न्यूजम ने कहा, ट्रंप प्रशासन बिना किसी झिझक के कानून पर ही हमला कर रहा है और अपने खतरनाक बयानों को अमल में ला रहा है.

न्यूजम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, फेडरल कोर्ट ने ओरेगन नेशनल गार्ड को संघीय नियंत्रण में लेने के ट्रंप की कोशिश को रोकने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप अब कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 300 जवानों को ओरेगन भेज रहे हैं. वो अभी वहां की ओर बढ़ रहे हैं. हम इस लड़ाई को फिर से अदालत तक ले जा रहे हैं. जनता ऐसे लापरवाह और तानाशाही व्यवहार के सामने चुप नहीं रह सकती, जो अमेरिका के राष्ट्रपति कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के जवानों को ओरेगन भेजा गया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने पोर्टलैंड में हिंसक दंगों और कानून प्रवर्तन पर हमलों के बाद संघीय संपत्तियों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए अपने वैध अधिकारों का इस्तेमाल किया है.

ओरेगन के गवर्नर ने की निंदा

वहीं ओरेगन की गवर्नर टीना कोटेक, जो डेमोक्रेट हैं, ने अपने बयान में पुष्टि की कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के सैनिक ओरेगन पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, 101 संघीय नियंत्रण में लिए गए कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के सदस्य कल रात हवाई जहाज से ओरेगन पहुंचे और हमारी जानकारी के अनुसार, आज और सैनिक आने वाले हैं.

गवर्नर कोटेक ने इस कदम की निंदा की और कहा, ओरेगन में सैन्य हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है। न तो कोई विद्रोह है, न राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. ओरेगन हमारा घर है, कोई सैन्य निशाना नहीं.
जो ओरेगनवासी ट्रंप प्रशासन की गैरकानूनी कार्रवाइयों के खिलाफ अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें यह शांतिपूर्वक करना चाहिए.

अदालत ने लगाई थी रोक

शनिवार को, जब ट्रंप प्रशासन ने पोर्टलैंड में 200 ओरेगन नेशनल गार्ड सैनिकों को सक्रिय किया था, उसके एक दिन बाद ही एक अदालत ने राष्ट्रपति के इस कदम पर अस्थायी रोक लगा दी. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज करिन जे. इमर्गट — जिनको ट्रंप ने नियुक्त किया था उन्होंने यह अस्थायी आदेश जारी किया, जो कम से कम 18 अक्टूबर तक लागू रहेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप का पिछले हफ्तों में कई गवर्नर और मेयरों से नेशनल गार्ड को लेकर टकराव हुआ है. डेमोक्रेट्स ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति की उन टिप्पणियों की भी आलोचना की, जब उन्होंने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से कहा था कि सेना को देश के कुछ खतरनाक शहरों को हमारे नेशनल गार्ड के प्रशिक्षण क्षेत्र के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क| CSBC Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों के लिए आज…| नाक के अंदर अचानक निकल आया दांत, सांस भी नहीं ले पा रहा था मासूम… AIIMS क… – भारत संपर्क| Bihar Elections: बिहार में तावड़े-प्रधान का दो दिन का मंथन, बीजेपी को क्या…| अपने ही देश में बुरी तरह घिरे ट्रंप, सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप – भारत संपर्क