नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, डार्क फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर के…- भारत संपर्क

0
नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, डार्क फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर के…- भारत संपर्क




नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, डार्क फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, 68,500 रु का वसूला जुर्माना – S Bharat News























बिलासपुर यातायात पुलिस ने एक बार फिर बिना नंबर प्लेट वाले वाहन और डार्क ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक विभाग के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर और डीएसपी संजय साहू के निर्देश पर नो पार्किंग में भी कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया। पिछले तीन दिनों से यह कार्यवाही की जा रही है, जहां बिना नंबर वाले वाहन , आड़े तिरछे और स्टाइलिस्ट ढंग से लिखे नंबर प्लेट, डार्क फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पुराना बस स्टैंड में कार्रवाई करते हुए 109 वाहनों से 68, 500 रु जुर्माना वसूला गया। 45 ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनके नंबर प्लेट नियम अनुसार नहीं थे। डार्क फिल्म लगे 4 वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही हुई। एडिशनल एसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में यातायात नियम उल्लंघन करने वाले चालकों को नहीं बख्शा जाएगा और ऐसी कार्रवाई लगातार होगी। पुलिस मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन, डार्क फिल्म लगे वाहन और स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करती रहेगी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…| रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक…- भारत संपर्क| *कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क