नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, डार्क फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर के…- भारत संपर्क

0
नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, डार्क फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर के…- भारत संपर्क




नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, डार्क फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, 68,500 रु का वसूला जुर्माना – S Bharat News























बिलासपुर यातायात पुलिस ने एक बार फिर बिना नंबर प्लेट वाले वाहन और डार्क ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक विभाग के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर और डीएसपी संजय साहू के निर्देश पर नो पार्किंग में भी कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया। पिछले तीन दिनों से यह कार्यवाही की जा रही है, जहां बिना नंबर वाले वाहन , आड़े तिरछे और स्टाइलिस्ट ढंग से लिखे नंबर प्लेट, डार्क फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पुराना बस स्टैंड में कार्रवाई करते हुए 109 वाहनों से 68, 500 रु जुर्माना वसूला गया। 45 ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनके नंबर प्लेट नियम अनुसार नहीं थे। डार्क फिल्म लगे 4 वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही हुई। एडिशनल एसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में यातायात नियम उल्लंघन करने वाले चालकों को नहीं बख्शा जाएगा और ऐसी कार्रवाई लगातार होगी। पुलिस मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन, डार्क फिल्म लगे वाहन और स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करती रहेगी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क