मिट्टी के दीयों को प्रोत्साहित करने दीपावली पर कुम्हारों से…- भारत संपर्क

0
मिट्टी के दीयों को प्रोत्साहित करने दीपावली पर कुम्हारों से…- भारत संपर्क

बिलासपुर, दीपावली पर्व पर जिले के ग्रामीणों एवं कुम्हारों द्वारा लाखों की संख्या में मिट्टी के दीये बनाये जाते है। उनके द्वारा इस त्योहार पर बाजारों एवं हाटों में दीये बेचे जाते हैं। यह उनकी आजीविका का साधन है। मिट्टी के दीये पर्यावरण के लिये भी अनुकूल होते है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज आदेश जारी कर मिट्टी के दीये बेचने वाले इन ग्रामीणों और कुम्हारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पालिका अथवा नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली न की जाये। आदेश में यह भी कहा गया है कि मिट्टी के दीये पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त होने के कारण इनके उपयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क