*चोरों के हौसले बुलंद, ठेले में हुई चोरी, बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागे…- भारत संपर्क

जशपुर। बतौली-चराईडाड़ स्टेट हाईवे पर डॉड़की नदी साहीडाड़ के पास एक ठेले में चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सरबकॉम्बो निवासी असरीता एक्का (उम्र लगभग 50 वर्ष) अपनी गुमटी में किराना सामान रखकर दुकान संचालित करती हैं।
बीती रात लगभग 12 बजे अज्ञात चोरों ने गुमटी का शटर तोड़कर किराना सामान बोरे में भर लिया। इसी दौरान असरीता एक्का अपने बेटे के साथ गुमटी की ओर घूमने निकलीं तो उन्होंने चोरों को सामान समेटते देखा। अचानक पकड़ में आते ही चोर सामान और अपनी पल्सर बाइक वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना थाना बगीचा क्षेत्र के सरबकॉम्बो पंचायत अंतर्गत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बाइक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।