मकान से दो मोबाइल व नकदी पार- भारत संपर्क
मकान से दो मोबाइल व नकदी पार
कोरबा। सिविल लाइन क्षेत्र के पंप हाउस मोहल्ले के एक मकान में चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से दो मोबाइल और नकदी की चोरी कर ली। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पंप हाउस में रहने वाला निलेश वर्मा व उसकी मां रात लगभग 11.30 बजे सो गए थे। सुबह पांच बजे जब निलेश की नींद खुली। उसकी नजर मोबाइल रखने वाली जगह पर पड़ी। निलेश और उसकी मां का मोबाइल दोनों नहीं था। जेब में रखा दो हजार रुपए नकदी भी नहीं थी। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले मे चोरी का केस दर्ज किया है। आए दिन चोरी की घटनाएं जिले में घटित हो रही है।