भारत बन रहा अमीरों का देश, 2023 में रईसों की संख्या 6% बढ़ी…- भारत संपर्क

0
भारत बन रहा अमीरों का देश, 2023 में रईसों की संख्या 6% बढ़ी…- भारत संपर्क
भारत बन रहा अमीरों का देश, 2023 में रईसों की संख्या 6% बढ़ी

देश में बढ़ रही अमीरोंं की संख्या Image Credit source: Unsplash

साल 2023 में भारत के अंदर अमीरों की संख्या बढ़ी है. ये बढ़ोत्तरी 6 प्रतिशत की है. इस बारे में नाइट फ्रैंक इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके हिसाब से देश में रईसों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. भारत की बढ़ती इकोनॉमी के चलते अमीरों की संख्या में साल दर साल बढ़त हो रही है.

अगर रिपोर्ट के आंकड़ों को देखें तो 2023 में भारत के अंदर अमीरों की संख्या सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई है. देश में बढ़ती समृद्धि के कारण अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UHNI) की संख्या 2028 तक बढ़कर करीब 20,000 होने अनुमान है. यूएचएनआई ऐसे व्यक्तियों को कहा जाता है जिनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ डॉलर या उससे अधिक होती है.

जारी हुई ‘The Wealth Report-2024’

रियल एस्टेट एडवाइजर नाइट फ्रैंक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘द वेल्थ रिपोर्ट-2024’ जारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में यूएचएनआई की संख्या 2023 में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई, जबकि इससे पिछले वर्ष यह 12,495 थी. भारत में यूएचएनआई की संख्या 2028 तक बढ़कर 19,908 होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ”देश में वेल्थ क्रिएशन के बदलाव का युग चल रहा है. भारत इस समय दुनिया में इकोनॉमिक ग्रोथ और बढ़ते अवसरों के एक प्रमाण के तौर पर खड़ा है. देश में बेहद अमीरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अगले पांच साल में इसमें 50.1 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.”

90% UHNI की संपत्ति 2024 में भी बढ़ेगी

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 90 प्रतिशत भारतीय यूएचएनआई की संपत्तियों में 2024 में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं 63 प्रतिशत की संपत्तियों के मूल्य में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है. ग्लोबल लेवल पर अमीरों की संख्या अगले पांच साल में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 8,02,891 होने का अनुमान है.

वर्ष 2023 में ग्लोबल लेवल पर यूएचएनआई की संख्या 4.2 प्रतिशत बढ़कर 6,26,619 हो गई, जो एक साल पहले 6,01,300 थी. यह वृद्धि 2022 में देखी गई गिरावट से कहीं अधिक है.

तुर्किए में बढ़े सबसे ज्यादा अमीर

अगर अलग-अलग देशों की बात की जाए, तो तुर्किए में अमीरों की संख्या में सालाना आधार पर सबसे अधिक 9.7 प्रतिशत बढ़ी है. इसके बाद अमेरिका में अमीरों की संख्या 7.9 प्रतिशत, भारत में 6.1 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया में 5.6 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड 5.2 प्रतिशत बढ़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क